PAK vs SL: मोहम्मद हसनैन ने रच दिया इतिहास, T20I में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा बने

Pakistan vs Sri Lanka: सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 5 विकेट पर 165 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 5, 2019 09:10 PM2019-10-05T21:10:15+5:302019-10-05T21:10:15+5:30

Pakistan vs Sri Lanka: Mohammad Hasnain Creates New World Record, Becomes Youngest Bowler to Pick up Hat-Trick in T20I Cricket | PAK vs SL: मोहम्मद हसनैन ने रच दिया इतिहास, T20I में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा बने

PAK vs SL: मोहम्मद हसनैन ने रच दिया इतिहास, T20I में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा बने

googleNewsNext

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। हसनैन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन चुके हैं। वह फिलहाल 19 साल और 183 दिन के हैं।

हसनैन की ये हैट्रिक दो अलग-अलग ओवरों में पूरी हुई। उन्होंने 16वें ओवर की छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे का विकेट झटका। इसके बाद उन्हें 19वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी गई, जिसकी पहली दो बॉल पर उन्होंने दासुन शनाका और शाहीन जयसूर्या को चलता किया।

सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को पांच विकेट पर 165 रन का मजबूत स्कोर बनाया। गुणतिलका ने 38 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने अविष्का फर्नांडो (34 गेंदों पर 33) के साथ पहले विकेट के लिये 84 रन जोड़े।

अपना पहला मैच खेल रहे भानुका राजपक्षे ने 22 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाये। कप्तान दासुन शनाका ने दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से किशोर तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक बनाई। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये।

Open in app