PAK vs SL, 3rd T20I: श्रीलंका ने पाकिस्तान का घर में किया सूपड़ा साफ, सीरीज 3-0 से जीती

PAK vs SL, 3rd T20I: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 147 रन बनाए। पदार्पण कर रहे ओशादा फर्नांडो ने 48 गेंद में 78 रन की पारी में तीन छक्के और आठ चौके जड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 9, 2019 22:31 IST

Open in App

श्रीलंका ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में -- रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने मेजबान टीम को जीत के लिए 148 रन की टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना सका।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 147 रन बनाए। पदार्पण कर रहे ओशादा फर्नांडो ने 48 गेंद में 78 रन की पारी में तीन छक्के और आठ चौके जड़े। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। श्रीलंका ने लाहौर में ही खेले गए पहले और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को क्रमश: 64 और 35 रन से जीत कर 2-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज अपने ना कर ली थी।

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर फखर जमां (0) के रूप में झटका लगा। इशके बाद बाबर आजम (27) और हारिस सोहेल ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला। हारिस 50 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। 

हारिस के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और कप्तान सरफराज (17) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 17) के अलावा कोई भी टिक नहीं सका। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 3 शिकार किए। वहीं लाहिरू कुमारा को 2 और कासुन रजाथा को 1 विकेट हाथ लगा। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमटी20पाकिस्तान क्रिकेट टीमसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या