पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:43 IST2020-12-31T22:43:25+5:302020-12-31T22:43:25+5:30

Pakistan team to play 10 bilateral series in 2021: PCB chief | पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख

पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख

कराची, 31 दिसंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनि ने कहा कि उनकी टीम 2021 में टी20 विश्व कप के अलावा 10 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भाग लेगी।

मनि ने यहां एक पोडकास्ट में कहा कि पाकिस्तान की टीम नये साल में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। टीम इस दौरान नौ टेस्ट, 20 एकदिवसीय और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इससे खिलाड़ियों के लिये क्रिकेट की कोई कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम यहां आयेगी और दोनों टीमें भारत के लिए रवाना होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app