PSL 2018: एक रन जोड़ने में आउट हो गए पांच बल्लेबाज, इमरान ताहिर की जादुई हैट्रिक

ताहिर पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब पांच मैचों में 10 विकेट हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 21:06 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के बहतरीन लेग स्पिनर इमरान ताहिर की बदौलत मुल्तान सुलतांस ने शनिवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)-2018 के 13वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मुल्तान के 4 मैचों से पांच अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट टेबल में कराची किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम 15.4 ओवर में केवल 102 रनों पर सिमट गई। जवाब में मुल्तान ने यह लक्ष्य आसानी से केवल 16.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुल्तान की ओर से कुमार संगकारा ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अहमद शहजाद 27 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शोएब मकसूद ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली और संगकारा के साथ मिलकर मुल्तान को जीत तक पहुंचाया। (और पढ़ें- PSL में विराट कोहली को खेलते देखना चाहते हैं पाकिस्तानी फैंस, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब)

इमरान ताहिर की हैट्रिक ने क्वेटा के उड़ाए होश

क्वेटा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार आउट होते बल्लेबाजों के बीच उसने 12.4 ओवर में 92 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, यहां से उम्मीद की जा रही थी कि टीम 150 या 160 रनों के आसपास पहुंचेगी लेकिन 15वें ओवर में खेल पूरी तरह से बदल गया। 15वें ओवर की तीन गेंदों तक पाकिस्तान ने 101 रन बना लिए थे। इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर सोहेल तनवीर ने मोहम्मद नवाज (3 रन), सरफराज अहमद को पविलियन भेज क्वेटा को बड़ा झटका दिया।  

लेकिन क्वेटा के लिए असल मुश्किल अभी आनी बाकी थी। अगले ही ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर इमरान ताहिर ने लगातार तीन विकेट चटककर क्वेटा को 102 रनों पर समेट दिया।

पीएसल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज

ताहिर ने हसन खान, जॉन हेस्टिंग्स और राहत अली का विकेट लिया। इसके साथ ही ताहिर पीएसल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। साथ ही ताहिर पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब पांच मैचों में 10 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर 7 विकेटों के साथ मोहम्मद शामी हैं। (और पढ़ें- AUS Vs SA: स्लेजिंग के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बंद कराना चाहते हैं स्टंप माइक, ऐसे कर रहे हैं विरोध)

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या