पाकिस्तान सुपर लीग ने 20 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:47 IST

Open in App

रावलपिंडी, चार फरवरी (एपी) कोरोना वायरस महामारी में पहली बार पाकिस्तान में इस महीने क्रिकेट स्टेडियमों में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को कहा कि उसे सरकार से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुकाबलों के लिये 20 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। ,

बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘इस फैसले का मतलब है कि कराची में नेशनल स्टेडियम में प्रत्येक मैच के दिन 7,500 दर्शकों को टिकट से प्रवेश की अनुमति दी जायेगी जबकि 5,500 के करीब दर्शक लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में मैच देख पायेंगे। ’’

पीएसलए का छठा सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या