एक्टर बना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद का बेटा, पिता ने दी ये खास सलाह

मुश्ताक अहमद फिलहाल लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम कर रहे हैं...

By भाषा | Published: May 31, 2020 06:15 PM2020-05-31T18:15:35+5:302020-05-31T20:41:37+5:30

Pakistan spin great Mushtaq Ahmed''s son forays into singing | एक्टर बना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद का बेटा, पिता ने दी ये खास सलाह

एक्टर बना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद का बेटा, पिता ने दी ये खास सलाह

googleNewsNext

पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद का बेटा बाजाल शो बिज का हिस्सा बन गया है और खिलाड़ी से कोच बने इस पूर्व क्रिकेटर ने उसे सिर्फ एक सलाह दी है कि वह किसी अनैतिक काम में शामिल नहीं रहे।

बाजाल का पहला गाना पहले ही लोकप्रिय हो चुका है और वह टीवी शो और फिल्मों में भी काम कर रहा है। विश्व कप 1992 जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे मुश्ताक ने कहा, ‘‘गाना और अभिनय मेरे बेटा का जुनून है। उसने मेरे से इस बारे में बात की और मैंने उसे कहा कि उसे जो भी अच्छा लगे वो वह करे। मैं उसे कभी अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोकूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां, मैंने उससे कहा है कि याद रखो कि हर उद्योग और पेशे में अच्छे और बुरे लोग होते हैं और उसे किसी अनैतिक काम में शामिल नहीं होना चाहिए।’’

यह पूछने पर कि क्या वह क्रिकेट में अपने बेटे की रुचि नहीं होने से वह निराश हैं तो मुश्ताक ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह करियर चुनना उसकी पसंद है। मैं हमेशा उसका समर्थन करूंगा।’’ 

Open in app