पाकिस्तान से आया बधाई संदेश, इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के सीरीज जीतने पर कही ये बात

भारतीय टीम ने चार मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रा पर समाप्त हुआ।

By भाषा | Updated: January 8, 2019 18:21 IST

Open in App

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने पर मंगलवार को भारत को बधाई दी। 

इमरान खान ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने वाली उपमहाद्वीप की पहली टीम बनने पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई।' 

भारतीय टीम ने चार मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनो देशों के क्रिकेट के 71 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की।

इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 1992 में अपना इकलौता विश्व कप जीता था। इमरान खान ने अपने शानदार करियर में 88 टेस्ट और 175 एकदिवसीय मैच खेले है।

टॅग्स :इमरान खानभारत Vs ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या