पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी प्रमुख बनने के लिये ज्यादा सक्षम : सिंध के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:27 IST2021-11-01T21:27:02+5:302021-11-01T21:27:02+5:30

Pakistan PM Imran Khan more capable of becoming PCB chief: Sindh CM | पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी प्रमुख बनने के लिये ज्यादा सक्षम : सिंध के मुख्यमंत्री

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी प्रमुख बनने के लिये ज्यादा सक्षम : सिंध के मुख्यमंत्री

इस्लामाबाद, एक नवंबर सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को संभालने के तरीके पर तीखा हमला किया और कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने के बजाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने के लिये ज्यादा उपयुक्त है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई।

जियो टीवी की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि टीएलपी विरोध के मुद्दे को संभालने में पाकिस्तान सरकार की अक्षमता के कारण कीमती जानें चली गईं।

एक पखवाड़े पहले हुई झड़पों के बाद से 11 टीएलपी कार्यकर्ताओं और आठ पुलिसकर्मियों सहित 19 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक घायल हो गए थे।

विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य शाह ने कहा, “पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) सरकार वह काम करती है जिसे वह न उगल सकती है न निगल सकती है।” उन्होंने सभी पक्षकारों से कहा कि वह बैठकर विचार करें कि देश हित में क्या है।

खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने क्रिकेटर से नेता बने खान को यह कहते हुए सुना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप में उनकी वजह से शानदार प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने कहा, “मैंने पूर्व में भी कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के लिये यही बेहतर है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app