पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साल 2009 में जानबूझकर किया था खराब प्रदर्शन, पूर्व खिलाड़ी के खुलासे ने मचाया कोहराम

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे...

By भाषा | Published: May 4, 2020 08:19 AM2020-05-04T08:19:14+5:302020-05-04T08:19:14+5:30

Pakistan players deliberately played badly in conspiracy against Younis Khan’s captaincy: Rana Naved | पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साल 2009 में जानबूझकर किया था खराब प्रदर्शन, पूर्व खिलाड़ी के खुलासे ने मचाया कोहराम

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साल 2009 में जानबूझकर किया था खराब प्रदर्शन, पूर्व खिलाड़ी के खुलासे ने मचाया कोहराम

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने आरोप लगाया है कि यूएई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में हुई एकदिवसीय श्रृंखला में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था क्योंकि वह यूनिस खान की कप्तानी से नाखुश थे।

पाकिस्तान की ओर से नौ टेस्ट, 74 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 42 साल के राणा ने उस दौरे के विशेष रूप से दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की।

राणा ने स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हार गए क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

दक्षिण अफ्रीका में 2009 चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद कुछ खिलाड़ी एकजुट हो गए थे और कथित तौर पर यूनिस को हटवाने का प्रयास किया था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह अहंकारी और दूसरों को अपमानित करने वाला है। भाषा सुधीर आनन्द आनन्द

Open in app