पाकिस्तान क्रिकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतने की बेहद जरूरत थी: मिसबाह

By भाषा | Updated: February 9, 2021 16:48 IST2021-02-09T16:48:25+5:302021-02-09T16:48:25+5:30

Pakistan cricket desperately needed to win series against South Africa: Misbah | पाकिस्तान क्रिकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतने की बेहद जरूरत थी: मिसबाह

पाकिस्तान क्रिकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतने की बेहद जरूरत थी: मिसबाह

कराची, नौ फरवरी पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की 2-0 की जीत की सराहना करते हुए कहा है कि इससे देश के क्रिकेट को जरूरी बढ़ावा मिलेगा।

पाकिस्तान ने 2003 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली श्रृंखला जीती है।

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मिसबाह ने कहा कि न्यूजीलैंड में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला काफी अहम थी।

मिसबाह ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की प्रगति के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि देश नियमित तौर पर स्वदेश में टेस्ट मैच खेलें। ऐसे में उनके लिए विदेशों में जाना और अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण श्रृंखला थी क्योंकि न्यूजीलैंड में हुई श्रृंखला हमारे लिए काफी खराब रही थी और संतोषजनक यह है कि टीम ने जज्बा दिखाया और श्रृंखला जिताने में प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका निभाई।’’

श्रृंखला से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिसबाह को स्पष्ट कर दिया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार स्वीकार्य नहीं होगी।

मिसबाह ने कहा, ‘‘देखिए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्रिकेट समिति क्या कहती है और मैंने इसके कारण कभी दबाव नहीं लिया क्योंकि मेरा मानना है कि आपकी नौकरी को लेकर कोई गारंटी नहीं है। आपको कोई गारंटी नहीं दे सकता।’’

मिसबाह ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने पिछले डेढ़ साल में कड़ी मेहनत की लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app