PCB ने बैन झेल रहे सलमान बट्ट को किया बर्थडे विश, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

7 अक्टूबर 1984 को लाहौर में जन्मे सलमान बट्ट 33 टेस्ट की 62 पारियों में 1889 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 10 अर्धशतक जड़े हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 15:12 IST2019-10-07T15:12:26+5:302019-10-07T15:12:26+5:30

Pakistan Cricket Board Wish Salman Butt Birthday, fans troll | PCB ने बैन झेल रहे सलमान बट्ट को किया बर्थडे विश, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

PCB ने बैन झेल रहे सलमान बट्ट को किया बर्थडे विश, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट अपने जन्मदिन पर जमकर ट्रोल हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब उन्हें 35वें जन्मदिन की बधाई दी, तो फैंस ने बोर्ड को ही खरी-खोटी सुना दी। इसके पीछे की वजह ये है कि फिलहाल सलमान बट्ट स्पॉट फिक्सिंग मामले में 10 साल का बैन झेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के लिए 135 मैच खेले, 5209 इंटरनेशनल रन बनाए, तीन टेस्ट और आठ वनडे सेंचुरी! हैप्पी बर्थडे सलमान बट्ट।"

इस पर भड़के लोगों ने लिखा-

क्या था मामला: साल 2010 में लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच काफी विवादों में आ गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान बट्ट के हाथों में थी। इस फिक्सिंग के मामले में सलमान बट्ट समेत मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर भी 30-30 महीने की कारवास की सजा सुनाई गई थी।

कैसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर: 7 अक्टूबर 1984 को लाहौर में जन्मे सलमान बट्ट 33 टेस्ट की 62 पारियों में 1889 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 78 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए सलमान 2725 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में सलमान ने 8 सेंचुरी और 14 फिफ्टी लगाई है। वहीं टी20 के 24 मुकाबलों में ये बल्लबेजा 2 अर्धशतक की मदद से 595 रन बना चुके हैं।

Open in app