पाक कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश

By भाषा | Updated: January 14, 2021 22:36 IST2021-01-14T22:36:58+5:302021-01-14T22:36:58+5:30

Order to register sexual abuse case against Pak captain Babar Azam | पाक कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश

पाक कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश

कराची, 14 जनवरी लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

लाहौर की हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया। याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app