वनप्लस ने जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एम्बैसडर बनाया

By भाषा | Updated: June 18, 2021 15:54 IST2021-06-18T15:54:26+5:302021-06-18T15:54:26+5:30

OnePlus ropes in Jasprit Bumrah as its brand ambassador | वनप्लस ने जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एम्बैसडर बनाया

वनप्लस ने जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एम्बैसडर बनाया

नयी दिल्ली, 18 जून स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपनी घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पादों लिए क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

कंपनी ने बयान में कहा बुमराह के साथ यह भागीदारी हमारे ‘नेवर सेटल’ सिद्धान्त के अनुरूप है। युवाओं के लिए बुमराह एक स्वस्थ, फिट जीवनशैली की दृष्टि से प्रेरणास्रोत हैं।

कंपनी के पहनने वाले उत्पादों में वनप्लस वॉच और वनप्लस बैंड आते है।

बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी के तहत बुमराह के साथ प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत डिजिटल फिल्म के साथ होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app