दिल्ली में कार और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:09 IST2021-10-25T19:09:52+5:302021-10-25T19:09:52+5:30

One killed, three injured in car-tempo collision in Delhi | दिल्ली में कार और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

दिल्ली में कार और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर भारत और पाकिस्तान के बीच एक होटल में क्रिकेट मैच देखने के बाद नशे में धुत होकर एसयूवी में घर जा रहे 25 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी में एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो चालक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिनमें 15 साल एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है और एसयूवी चालक की पहचान आदित्य खुराना (25) के रूप में की गयी है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने बताया कि मृत टेंपो चालक की पहचान राधे श्याम (35) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि राधे को सिर में गंभीर चोट लगी और उसके बाद उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पंकज (21), पंकज (15) और नीरज (36) के रूप में की गयी है । टेंपो चालक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला था ।

उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app