पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला संदेह के घेरे में

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:13 IST2021-12-16T20:13:49+5:302021-12-16T20:13:49+5:30

One-day series between Pakistan and West Indies in doubt | पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला संदेह के घेरे में

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला संदेह के घेरे में

कराची, 16 दिसंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 के कई पॉजिटिव मामले पाये जाने के बावजूद वेस्टइंडीज को गुरुवार को तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने के लिए मनाने में सफल रहा लेकिन दोनों टीम के बीच इसके बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला संदेह के घेरे में है।

वेस्टइंडीज इस टी20 और वनडे दौरे के लिये 21 सदस्यीय टीम लेकर आया है लेकिन इस मैच के लिये उसके केवल 14 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे।

उसके छह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों का कोविड-19 के लिये परीक्षण पॉजिटिव आया है जबकि एक खिलाड़ी डेवोन थॉमस पहले टी20 मैच में उंगली में चोट लगने के कारण बाहर है।

इससे पहले दिन में तीसरे टी20 मैच के आयोजन को लेकर संदेह पैदा हो गया था क्योंकि वेस्टइंडीज बोर्ड ने पुष्टि की कि वनडे कप्तान शाई होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और आलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स के अलावा सहायक कोच रोडी एस्टविक और टीम के चिकित्सक डा. आकाशी मानसिंह सभी का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

इससे पहले नौ दिसंबर को काइल मायर्स, शेल्डन कोटरेल और रोस्टन चेज के परीक्षण पॉजिटिव पाये गये थे।

पीसीबी सूत्रों के अनुसार बोर्ड अब वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला के लिये मनाने की कोशिश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app