विराट-अनुष्का की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:28 IST2021-11-10T20:28:43+5:302021-11-10T20:28:43+5:30

One arrested from Hyderabad for threatening Virat-Anushka's daughter | विराट-अनुष्का की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

विराट-अनुष्का की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

मुंबई, 10 नवंबर मुंबई पुलिस ने हाल में टी-20 विश्व कप में भारत की लगातार हार के बाद क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन बलात्कार की धमकी देने वाले 23 वर्षीय व्यक्ति को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि रामनागेश अकुबथिनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और तेलंगाना के संगारेड्डी क्षेत्र का रहने वाला है। अधिकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की विशेष टीम ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लाया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 10 महीने की बच्ची को निशाना बनाकर धमकी दी गई थी। उनका घर मुंबई में है।

धमकियों के बाद, दिल्ली महिला आयोग ने जांच की मांग की थी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app