घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये

By भाषा | Published: November 6, 2020 04:50 PM2020-11-06T16:50:56+5:302020-11-06T16:50:56+5:30

On receipt of corona virus case at home, he went on serious segregation | घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये

घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये

googleNewsNext

नयी दिल्ली, छह नवंबर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर घर में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला मिलने पर पृथकवास में चले गये है। उन्होंने भी हालांकि इसकी जांच कराई है लेकिन अभी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘ घर में मामला (कोरोना वायरस) मिलने के बाद मैं पृथकवास पर हूं और अपनी जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में ना लें। सुरक्षित रहे।’’

दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी है।

दिल्ली मे गुरुवार को कोविड-19 के रिकार्ड 6,700 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिले। बीमारी की चपेट में आने से इस दिन 66 लोगों की मौत भी हो गयी। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 4.16 लाख से ज्यादा हो गये है।

Open in app