कोलकाता, 25 अक्टूबर मान्यवर टी20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता की आधिकारिक भारतीय परिधान भागीदार होगी। जल्द आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही कंपनी ने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता के वेदांत फैशंस लि. के ब्रांड ने हालांकि इस भागीदारी के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी ने कहा कि इस भागीदारी के तहत मान्यवर की मौजूदगी मैदान के अलावा आईसीसी की डिजिटल संपत्तियों पर भी होगी।
कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी आईपीओ से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।