क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान स्वीकार करेगी नथिंग

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:45 IST2021-12-01T22:45:42+5:302021-12-01T22:45:42+5:30

Nothing will accept payments in cryptocurrencies | क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान स्वीकार करेगी नथिंग

क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान स्वीकार करेगी नथिंग

नयी दिल्ली, एक दिसंबर उपभोक्ता प्रौद्योगिकी ब्रांड नथिंग ने वायरलेस ईयरबड्स का एक नया संस्करण उतारा है। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी वेबसाइट के माध्यम से चुनिंदा देशों में क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान स्वीकार करना शुरू करेगी।

लंदन की कंपनी नथिंग को फिल्म निर्माता करण जौहर, क्रिकेटर युवराज सिंह और क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह सहित कई भारतीय निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। कंपनी ने कहा कि वह अब कॉर्बन-निरपेक्ष इकाई बन चुकी है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि नथिंग.टेक पर लोग बिटकॉइन (बीटीसी), एथेरियम (ईटीएच), यूएसडी कॉइन (यूएसडीसी) और डॉजेकॉइन (डीओजीई) के साथ भी खरीदारी करने में सक्षम होंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह भुगतान विकल्प भारत को छोड़कर कुछ चुनिंदा देशों के लोगों को उपलब्ध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app