उत्तर क्षेत्र ने दूसरी मूकबधिर राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप जीती

By भाषा | Updated: March 9, 2021 14:38 IST2021-03-09T14:38:53+5:302021-03-09T14:38:53+5:30

North Zone won the second silent national regional cricket championship | उत्तर क्षेत्र ने दूसरी मूकबधिर राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप जीती

उत्तर क्षेत्र ने दूसरी मूकबधिर राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप जीती

नयी दिल्ली, नौ मार्च उत्तर क्षेत्र मूक बधिरों की दूसरी वनडे राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप लीग का विजेता जबकि मध्य क्षेत्र उप विजेता रहा।

भारतीय मूक बधिर क्रिकेट संघ ने एक से पांच मार्च तक यहां इस चैंपियनशिप का आयोजन किया था जिसमें भारत के पांच क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया।

उत्तर क्षेत्र के मनजीत सिंह और वीरेंद्र सिंह को क्रमश: टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया जबकि मध्य क्षेत्र के तन्मय तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंका गया।

यह टूर्नामेंट इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके प्रदर्शन के आधार पर ही आईसीसी मूक बधिर विश्व कप 2022 के लिये टीम का चयन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app