नोर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

By भाषा | Updated: December 21, 2021 16:20 IST2021-12-21T16:20:39+5:302021-12-21T16:20:39+5:30

Norkia ruled out of Test series against India due to injury | नोर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

नोर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

जोहानिसबर्ग, 21 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से मंगलवार को बाहर हो गये।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उनकी चोट के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बताया है। टीम में उनकी जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है। नॉर्किया ने 12 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट शामिल हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जायेगा।

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्किया लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। ’’

नॉर्किया ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app