निसान की 'मैग्नाइट' आईसीसी टी-20 विश्व कप की आधिकारिक कार

By भाषा | Updated: September 15, 2021 18:15 IST2021-09-15T18:15:47+5:302021-09-15T18:15:47+5:30

Nissan's 'Magnite' official car for ICC T20 World Cup | निसान की 'मैग्नाइट' आईसीसी टी-20 विश्व कप की आधिकारिक कार

निसान की 'मैग्नाइट' आईसीसी टी-20 विश्व कप की आधिकारिक कार

नयी दिल्ली 15 सितंबर वाहन निर्माता कंपनी निसान ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पुरुष टी-20 विश्व कप की आधिकारिक प्रायोजक है।

कंपनी ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट 'एसयूवी मैग्नाइट' 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप की आधिकारिक कार है।

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओज़कोक ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत टी-20 विश्व कप का इंतजार कर रहा है। निसान इंडिया को गर्व है कि 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' एसयूवी निसान मैग्नाइट आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की आधिकारिक कार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सभी के लिए आकांक्षा, उत्साह और मनोरंजन लेकर आएगा।’’

निसान की मैग्नाइट को घरेलू बाजार में पिछले वर्ष दिसंबर में पेश किया गया था, जिसके बाद से अबतक इस गाड़ी को 60,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app