आईपीएल के दौरान पानी की कथित बर्बादी पर सरकार और बीसीसीआई को एनजीटी का नोटिस

आईपीएल मैचों के दौरान रोजाना लाखों लीटर पानी की बर्बादी पर एनजीटी ने केंद्र सरकार, बीसीसीआई और अन्य से जवाब मांगा है।

By भाषा | Updated: March 15, 2018 11:53 IST

Open in App

नई दिल्ली, 14 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के दौरान रोजाना लाखों लीटर पानी की बर्बादी की वजह से टूर्नामेंट पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र सरकार, बीसीसीआई और अन्य से जवाब मांगा है।

जस्टिस जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल संसाधन मंत्रालय , भारतीय क्रिकेट बोर्ड और उन नौ राज्यों को नोटिस दिये हैं जहां मैच होने हैं। सभी पक्षों को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को है।

अलवर के एक युवा हैदर अली ने आईपीएल के दौरान पानी की बेतहाशा बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दायर की है। इसमें कहा गया कि संबंधित अधिकारियों को व्यावसायिक उद्देश्यों से इस टूर्नामेंट के आयोजन से रोका जाये जो नौ स्थानों पर होना है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :आईपीएल 2018बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या