इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे श्रृंखला 2022 तक स्थगित

By भाषा | Updated: November 27, 2020 19:51 IST2020-11-27T19:51:17+5:302020-11-27T19:51:17+5:30

Next year's ODI series between England and Netherlands postponed till 2022 | इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे श्रृंखला 2022 तक स्थगित

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे श्रृंखला 2022 तक स्थगित

एम्सटरडम, 27 नवंबर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितता के जारी रहने से इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अगले साल की वनडे श्रृंखला को शुक्रवार को मई 2022 तक स्थगित कर दिया गया।

तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को अगले साल यहां मई में खेला जाना था जो आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा थी।

रॉयल डच क्रिकेट संघ (केएनसीबी) ने कहा कि बिना दर्शकों के मैच खेलने की संभावना के कारण श्रृंखला को एक साल के लिये स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा।

केएनसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी को लेकर चल रही अनिश्चितता के बरकरार रहने और तीन मैचों के आयोजन के दूरगामी परिणामों को देखते हुए केएनसीबी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा हुई थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन मैचों को बिना दर्शकों के खेलना केएनसीबी के लिये व्यवहार्य विकल्प नहीं था और ईसीबी ने इस स्थिति को समझ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app