वेलिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) हेनरी निशोल्स के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व की कठिन पिच पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 294 रन बना लिये ।
निशोल्स ने अपना छठा टेस्ट शतक पूरा करते हुए 117 रन बनाये । इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और रन लेने में काफी दिक्कतें आ रही थी ।
लगातार बारिश के कारण कई दिन से पिच पर कवर डला हुआ था । कवर हटने के बाद पिच काफी हरी भरी दिख रही थी लेकिन घास के नीचे काफी कठोर थी । यह स्पष्ट था कि टॉस हारने पर बल्लेबाजी की चुनौती ही मिलेगी ।
इसके साथ ही तेज हवाओं ने चुनौती और कठिन कर दी । वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और शेनोन गैब्रियल को तेज हवाओं से पूरी मदद मिली । लंच तक न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे ।
बाद में हालात ठीक हुए और चमकती धूप से घास की हरियाली कुछ कम हुई।
निशोल्स को अपनी पारी में तीन जीवनदान मिला । उन्होंने 14 टेस्ट पारियों में पहला अर्धशतक पूरा किया । आखिरी बार उन्होंने पिछले साल अगस्त में 50 रन बनाये थे । गैब्रियल की गेंद पर पहली स्लिप में डेरेन ब्रावो ने उनका कैच छोड़ा जब वह 47 रन पर थे । उसी स्कोर पर चेमार होल्डर ने भी उनका कैच छोड़ा ।
चाय के बाद कप्तान होल्डर ने दूसरी स्लिप में विल यंग का शानदार कैच लपका । यह गैब्रियल का 150वां टेस्ट विकेट था । यंग 43 रन बनाकर आउट हुए ।
गैब्रियल ने टॉम ब्लंडेल और रोस टेलर को पहले सत्र में ही पवेलियन भेज दिया था । चेमार होल्डर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टाम लाथम को आउट किया । केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में लाथम कप्तानी कर रहे हैं ।
पहले टेस्ट में विलियमसन के 251 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने एक पारी और 134 रन से जीत दर्ज की थी ।
निशोल्स ने यंग के साथ 70 और बी जे वाटलिंग के साथ 83 रन की साझेदारी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।