न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 286 रन

By भाषा | Updated: June 2, 2021 23:22 IST

Open in App

लंदन, दो जून टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे डेवोन कोंवे के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को तीन विकेटपर 286 रन बनाये ।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था । कोंवे 240 गेंद में 16 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर खेल रहे हैं । वहीं हेनरी निशोल्स दूसरे छोर पर 46 रन बनाकर मौजूद हैं ।

सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम 23 और कप्तान केन विलियमसन 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि रोस टेलर ने 14 रन बनाये ।

इंग्लैंड के लिये पहला टेस्ट खेल रहे ओली रॉबिनसन ने दो विकेट लिये ।

भारत के खिलाफ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या