न्यूजीलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:09 IST2021-06-02T16:09:19+5:302021-06-02T16:09:19+5:30

New Zealand won the toss and elected to bat against England | न्यूजीलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

लंदन, दो जून (एपी) न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में पहले क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवाय को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है।

इंग्लैंड की टीम चोटिल आलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना उतरी है। टीम ने इस मैच में स्पिनर के बिना उतरने का फैसला किया और गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का साथ देने के लिए मार्क वुड और पदार्पण कर रहे ओली रोबिनसन को चुना है। विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी को भी पदार्पण का मौका मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app