न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 47 रन से हराया, फिर फेल हुए गेल

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 29, 2017 11:38 IST2017-12-29T11:35:38+5:302017-12-29T11:38:17+5:30

New Zealand won by 47 runs vs West Indies in 1st T20 | न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 47 रन से हराया, फिर फेल हुए गेल

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दी मात

न्यूजीलैंड ने नेल्सन में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रन से हारते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ग्लैन फिलिप्स (55) और कॉलिन मुनरो (53) की शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 140 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। 

विंडीज टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सेट रांसे और टिम साउदी ने 3-3 और डग ब्रेसेवेल ने 2 विकेट झटके और विंडीज टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचती नहीं नजर आई और 140 रन पर ढेर हो गई। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी किवी टीम के लिए ग्लैन फिलिप्स ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन और कॉलिन मुनरो ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली।

188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को एक बार फिर से गेल अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे और महज 12 रन ही बना सके। साउदी, ब्रेसवेल और रांसे ने वेस्टइंडीज को नियमित अंतराल पर लगातार झटके दिए और कभी भी उन्हें मजबूत स्थिति हासिल नहीं करने दी। 

इस दौरे पर अब तक वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।  

Open in app