NZ vs WI, 1st Test: ट्रिपल सेंचुरी से चूके कप्तान केन विलियम्सन, टेस्ट करियर में बनाया सर्वोच्च स्कोर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन की पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 4, 2020 11:40 IST2020-12-04T11:16:18+5:302020-12-04T11:40:23+5:30

New Zealand vs West Indies, 1st Test: Captain Kane Williamson missed triple century | NZ vs WI, 1st Test: ट्रिपल सेंचुरी से चूके कप्तान केन विलियम्सन, टेस्ट करियर में बनाया सर्वोच्च स्कोर

केन विलियम्सन ने पहले टेस्ट मैच में 251 रन की पारी खेली।

Highlightsन्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच।केन विलियम्सन ने बनाया करियर का सर्वोच्च स्कोर, ठोके 251 रन।न्यूजीलैंड ने 519/7 के स्कोर पर पारी घोषित की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए। विलियम्सन ने 34 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 251 रन की पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया।

टेस्ट करियर में बनाया सर्वोच्च स्कोर

ये केन विलियम्सन का टेस्ट करियर में सर्वोच्च स्कोर भी रहा। टेस्ट फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक ठोक चुके विलियम्सन इससे पहले 242 रन की पारी खेल चुके थे। 

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 7 विकेट खोकर 519 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 7 विकेट गंवाकर 519 रन बनाए। इसी के साथ मेजबान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। 

न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में महज 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। यंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। लैथम 13 बाउंड्री की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए।

केन विलियम्सन ने की शानदार साझेदारियां

यहां से विलियम्सन ने रॉस टेलर (38) के साथ 83 रन की साझेदारी की। वहीं सातवें विकेट के लिए उन्होंने कायले जैमिसन के साथ 94 रन जुटाए। विलियम्सन 251 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जैमिसन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से कीमार रोच और शेनन गैब्रियल को 3-3 विकेट हाथ लगे, जबकि अल्जारी जोसेफ ने 1 शिकार किया।

दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज 49/0

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैंपबेल और क्रेग ब्रैथवेट बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे दिन की समाप्ति तक 49 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड के पास फिलहाल 470 रन की बढ़त है।

Open in app