IND vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो उन्हें संभलना होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2020 12:10 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 26 जनवरी को ऑकलैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगा। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में कोई भी बदलाव नहीं किया है। 

न्यूजीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो उन्हें संभलना होगा। भारत ने फरवरी 2019 में भी यहां जीत हासिल की थी, हालांकि तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के वही अंतिम एकादश उतारने की उम्मीद है।

प्लेइंग इलेवन-

भारत:रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (W), विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।  

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (W), मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या