ENG vs NZ: नील वैगनर का 'पंजा', न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हराया

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 55 रन से की। टीम को पारी की हार से बचने के लिए इस समय 207 रन की दरकार थी।

By भाषा | Updated: November 25, 2019 13:09 IST

Open in App

तेज गेंदबाज नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साथ ही यह भी तय हो गया है कि टीम घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं श्रृंखला में अजेय रहेगी।

अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड को जीत के लिए दो विकेट की दरकार थी। सैम कुरेन (नाबाद 29) और जोफ्रा आर्चर (30) ने नौवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर इंग्लैंड की ड्रा की उम्मीद बांधी। वैगनर ने हालांकि लगातार गेंदों पर आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड (00) को आउट करके इंग्लैंड को 197 रन पर समेटकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 615 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 55 रन से की। टीम को पारी की हार से बचने के लिए इस समय 207 रन की दरकार थी। इंग्लैंड की टीम ड्रॉ के इरादे से उतरी। टीम ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती 41 ओवर में कप्तान जो रूट (11) का विकेट गंवाकर सिर्फ 66 रन जोड़े।

लंच के बाद बेन स्टोक्स (28) का धैर्य जवाब दे गया और वह टिम साउथी की बाहर जाती गेंद को विकेटों पर खेल गए। वैगनर ने इसके बाद जो डेनली (35), ओली पोप (06) और जोस बटलर (00) को पवेलियन भेजा जिससे इंग्लैंड ने 17 रन पर चार विकेट गंवाए। वैगनर ने 44 रन देकर पांच जबकि सेंटनर ने 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड को हालांकि झटका लगा जब ट्रेंट बोल्ट सुबह सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद पसली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर दोबारा खेलने नहीं आए।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमसैम कर्रन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या