केएल राहुल को मिलेगी टीम इंडिया की कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। इसमें टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल संभाल सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2021 12:59 IST2021-11-02T12:56:24+5:302021-11-02T12:59:23+5:30

New Zealand India tour KL Rahul may captain team India in T20 series | केएल राहुल को मिलेगी टीम इंडिया की कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी (फाइल फोटो)

Highlightsआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का इसी महीने भारत दौरा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टी20 और तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे।टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, केएल राहुल को मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तानी

दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में भारत का प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बायो-बबल की थकाने से राहत देने के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को राहत भी दी जा सकती है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि राहुल टी20 सीरीज के लिए कप्तानी संभालने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। सूत्र ने बताया, 'सीनियर खिलाड़ियों को राहत की जरूरत होगी और यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका नेतृत्व करना लगभग तय है।' 

भारतीय स्टेडियम में लौटेंगे फैंस

बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से फैंस भारतीय स्टेडियम में लौट सकेंगे। उन्होंने कहा, 'फैंस आएंगे लेकिन पूरी क्षमता में वे नहीं होंगे। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे।'

बता दें कि हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने बायो-बबल में खिलाड़ियों के रहने की मजबूरी और उससे होने वाले मानसिक थकान का जिक्र किया था।

बुमराह ने कहा था, 'कभी-कभी आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है। आप कभी-कभी अपने परिवार को याद करते हैं। आप छह महीने से दौरों पर हैं तो यह सब कभी-कभी आपके दिमाग में आता है। आप लेकिन जब मैदान पर होते हैं तो आप यह चीजें नहीं सोचते हैं। जाहिर तौर पर एक बबल में रहना और अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना खिलाड़ी के दिमाग पर भी एक असर डालता है। लेकिन यह मुश्किल समय है। एक महामारी चल रही है। इसलिए हम उसके अनुकूलन खुद को ढालने का प्रयास कर रहे हैं। कभी-कभी बबलकी थकान, मानसिक थकान भी सामने आ जाती है कि आप एक ही काम को बार-बार कर रहे हैं।'

न्यूजीलैंड का भारतीय दौरा इसी महीने वर्ल्ड कप के बाद शुरू हो रहा है। टीम एक T20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर, 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में खेले जाएंगे। दो टेस्ट मैच कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (3-7 दिसंबर) में खेले जाएंगे।

Open in app