न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 15:51 IST2020-12-18T15:51:17+5:302020-12-18T15:51:17+5:30

New Zealand beat Pakistan by five wickets in first T20 | न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

आकलैंड, 18 दिसंबर (एपी) तेज गेंदबाज जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिये पदार्पण करते हुए 33 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे मेजबान टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ट्वेंटी20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की।

डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने 39 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट झटक लिये थे और उसे नौ विकेट पर 153 रन बनाने दिये जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सात गेंद रहते जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट (57 रन) ने अपना चौथा टी20 अर्धशतक जमाया। मार्क चैपमैन ने 34 रन का योगदान किया, वहीं मिशेल सैंटनर अंत में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

ओटागो प्रांत के डफी अपने गेंदबाजी एक्शन से स्विंग और उछाल हासिल करते हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी चौथी गेंद में पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद में दो और विकेट चटकाये।

हालांकि वह हैट्रिक से चूक गये। 18वें ओवर में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान शादाब खान (42 रन) के रूप में लिया और उस समय उन्होंने 13 रन देकर चार विकेट हासिल कर लिये थे।

डफी के अलावा न्यूजीलैंड के साथी तेज गेंदबाजों स्कॉट कुगेलेजिन और ब्लेयर टिकनर ने फुल लेंथ गेंद से और उछाल से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया जिससे पाकिस्तान के शीर्ष क्रम ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिये।

न्यूजीलैंड ने भी अपने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिये थे जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 21 रन हो गया। इसके बाद सेफर्ट और ग्लेन फिलिप्स (23) ने पारी को संभाला। सेफर्ट और मार्क चैपमैन (34) ने फिर 55 रन जोड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app