नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव

By भाषा | Updated: November 28, 2020 13:45 IST2020-11-28T13:45:02+5:302020-11-28T13:45:02+5:30

Nepali cricketer Sandeep Lamichane Corona positive | नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव

होबार्ट, 28 नवंबर टी20 क्रिकेट के जाने माने लेग स्पिनर नेपाल के संदीप लामिछाने बिग बैश लीग की शुरूआत से दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । लामिछाने को बीबीएल में होबार्ट हरीकेंस के लिये खेलना है ।

बीस वर्ष के लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम में थे ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ यह मेरा फर्ज है कि आप सभी को बता दूं कि मैं कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं । बुधवार से मेरे शरीर में दर्द था लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहा हूं । सब कुछ ठीक रहा तो मैदान पर लौटूंगा । दुआओं में याद रखना ।’’

लामिछाने ने मेलबर्न स्टार्स के लिये बीबीएल में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन आगामी सत्र के लिये उन्होंने हरीकेंस के साथ करार किया था ।

वह आईपीएल से जुड़ने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर है जिनके साथ 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने करार किया था । यूएई में इस महीने खत्म हुए आईपीएल के 13वें सत्र में हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app