सीफर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव, स्वदेश लौटेंगे : न्यूजीलैंड के कोच स्टीड

By भाषा | Updated: May 18, 2021 13:13 IST2021-05-18T13:13:47+5:302021-05-18T13:13:47+5:30

Negative in Seifert Corona investigation, will return home: New Zealand coach Steed | सीफर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव, स्वदेश लौटेंगे : न्यूजीलैंड के कोच स्टीड

सीफर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव, स्वदेश लौटेंगे : न्यूजीलैंड के कोच स्टीड

क्राइस्टचर्च, 18 मई न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव पाये गए हैं और अब स्वदेश लौटेंगे ।उन्हें भारत में आईपीएल के दौरान संक्रमण हुआ था ।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी । सीफर्ट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में थे और आठ मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।

स्टीड ने ‘स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड’ से कहा ,‘‘ मेरी टिम से कुछ समय पहले ही बात हुई है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह जल्दी ही भारत से लौटेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं पता कि उसे आने में कितना समय लगेगा और वह किस रास्ते से आयेगा लेकिन यह अच्छी बात है कि वह स्वस्थ है ।’’

रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि सीफर्ट भारत से रवाना हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app