सिक्किम में होगी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:42 IST2021-01-06T22:42:13+5:302021-01-06T22:42:13+5:30

National Cricket Academy will be established in Sikkim: Chief Minister | सिक्किम में होगी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना: मुख्यमंत्री

सिक्किम में होगी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना: मुख्यमंत्री

गंगटोक, छह जनवरी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि युवाओं को मौका प्रदान करने के लिए राज्य में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाएगी।

शाह सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीसीसीआई प्रभारी भी हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे यहां अपने मिंटोकगंग निवास पर मुलाकात की।

तमांग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने शाह से सिक्किम में क्रिकेट के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और बोर्ड के इस अधिकारी ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा यह पहली बार है जब बोर्ड का वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app