Natasha-Hardik Pandya: नताशा नहीं... इनके साथ रोमांटिक हुए हार्दिक पांड्या, ईशान किशन ने दी किस, देखें वीडियो

Natasha-Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या वहीं गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाने के लिए शानदार गेंदबाजी की थी।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 6, 2024 13:14 IST2024-07-06T13:11:52+5:302024-07-06T13:14:04+5:30

Natasha Hardik Pandya romance Ishan Kishan video viral bromance | Natasha-Hardik Pandya: नताशा नहीं... इनके साथ रोमांटिक हुए हार्दिक पांड्या, ईशान किशन ने दी किस, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsहार्दिक पांड्या और ईशान किशन का वीडियो वायरल ईशान ने हार्दिक को किया किसहार्दिक ने किस के जवाब में कहा, आई लव यू

Natasha-Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या वहीं गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाने के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविल मिलर को आउट कराकर भारत को 17 साल बाद विश्व कप जीतने की खुशी दिलाई। लेकिन, निजी लाइफ में हार्दिक के जीवन में बीते छह महीने काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं।

इसका जिक्र हार्दिक बीते कुछ इंटरव्यू में कर चुके हैं। पत्नी नताशा के साथ तलाक की खबरों के बीच, हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसने चारों तरफ आग लगा दी है। वीडियो में वह अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन के साथ दिखाई दे रहे हैं। ईशान किशन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल 2024 के आईपीएल टूर्नामेंट में बतौर ओपनर खेले थे।

हालांकि, ईशान किशन को टी-20 विश्व कप से चयनकर्ताओं ने बाहर रखा था। इधर, जब हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप जीतने के बाद घर लौटे तो उनसे मिलने के लिए उनके साथी ईशान किशन पहुंचे। ईशान हार्दिक को देखकर इतना उत्साहित हुए कि सीधे उनके ऊपर चढ़ गए।

इधर, हार्दिक के दोनों गालों पर किस भी किया। ईशान ने पूछा कि कैसा रहा विश्व कप, हार्दिक ने जवाब दिया, अच्छा रहा। हार्दिक ने किशन को कहा कि मेरी जान आई लव यू। दोनों के बीच यह प्यार भरी बॉन्डिंग फैंस को काफी अच्छी लग रही हैं। लेकिन, कुछ फैंस हार्दिक की पत्नी नताशा के बारे में भी पूछ रहे हैं। 

फैंस के आए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आए। कुछ ने जहां इस वीडियो की आलोचना की तो कुछ ने इस वीडियो को सराहा भी है। एक यूजर ने लिखा कि दोनों की दोस्ती को जिंदाबाद, दूसरे ने लिखा कि ईशन किशन इसी वजह से टीम से बाहर हुआ है। तीसरे ने लिखा कि हार्दिक को यह मिलना जरूरी था।

Open in app