नासुम के चार विकेट से बांग्लादेश ने पहले टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:44 IST2021-08-03T22:44:40+5:302021-08-03T22:44:40+5:30

Nasum's four wickets helped Bangladesh beat Australia in the first T20 | नासुम के चार विकेट से बांग्लादेश ने पहले टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया

नासुम के चार विकेट से बांग्लादेश ने पहले टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया

ढाका, तीन अगस्त (एपी) बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 23 रन से हराया ।

आस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हए 108 रन ही बना सकी । बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो दो विकेट लिये ।

आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ मिशेल मार्श कुछ देर टिककर खेल सके जिन्होंने 45 गेंद में 45 रन बनाये । आस्ट्रेलिया के तीन विकेट तीसरे ओवर में 11 रन पर गिर गए थे ।

इससे पहले बांग्लादेश के लिये शाकिब अल हसन ने 33 गेंद में 36 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 29 गेंद में 30 रन जोड़े । आरिफ हुसैन ने नाबाद 23 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app