मुश्ताक अली ट्रॉफी : बिहार ने प्लेट समूह में अरूणाचल को हराया

By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:20 IST

Open in App

चेन्नई, 11 जनवरी बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट समूह के अपने पहले मैच में अरूणाचल प्रदेश को 18 रन से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 20 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई। मोहम्मद रहमतुल्लाह ने सर्वाधिक 24 रन बनाये । अरूणाचल के लिये मध्यम तेज गेंदबाज मनवान पटेल ने 20 रन देकर चार विकेट लिये ।

जवाब में अरूणाचल की टीम नौ विकेट पर 104 रन ही बना सकी । बिहार के लिये अमन और सचिन कुमार ने तीन तीन विकेट लिये ।

अन्य मैचों में सिक्किम ने मिजोरम को दस विकेट से हराया जबकि मणिपुर ने मेघालय को छह विकेट से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या