मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 57 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। चार बार खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई के पास एक बार फिर आईपीएल जीतने का मौका होगा। दिल्ली की ओर से सबसे अधिक 65 रन मार्क्स स्टोइनिस ने बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने भी 42 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 तो वहीं ट्रेट बोल्ट ने दो विकेट झटकने का काम किया। वहीं क्रुणाल पंड्या और किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। पृथ्वी शॉ को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजने का काम किया। पृथ्वी शॉ के बाद अजिंक्य रहाणे भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में शिखर धवन को बोल्ड कर दिल्ली को एक और झटका दिया। श्रेयस अय्यर को जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
ऋषभ पंत बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। पंत को क्रुणाल पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों 3 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ईशान किशन 30 गेंदों में 55 तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। मुंबई की शुरुआत एक बार फिर खराब रही।
दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोहित शर्मा को आर अश्विन ने अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने डिकॉक के साथ साझेदारी कर टीम को 70 के पार पहुंचाया। इस बीच अश्विन ने डिकॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। डिकॉक 25 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए एक बार फिर संभली हुई पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने 38 गेंदों 51 रनों की पारी खेली। यादव को अश्विन नॉर्खिया ने डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट कराया। अगेली ही ओवर किरोन पोलार्ड को भी अश्विन ने रबाडा के हाथों कैच आउट कराया। पोलार्ड इस मुकाबले में खाता खोलने में सफल नहीं हो सकें।
दिल्ली ने अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया । वहीं मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई । जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। दुबई में मौसम साफ रहेगा। तापमान के 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।