भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ

By भाषा | Published: February 18, 2021 06:46 PM2021-02-18T18:46:00+5:302021-02-18T18:46:00+5:30

Mumbai can be shifted to third ODI between India and England: Maharashtra Cricket Association | भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ

googleNewsNext

पुणे, 18 फरवरी महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरूवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच 28 मार्च को पुणे में होने वाले अंतिम वनडे को मुंबई शिफ्ट कराने के लिये बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ कुछ चर्चा चल रही है ताकि मेहमान टीम को प्रस्थान के लिये सुचारू सुविधा मुहैया की जा सके।

क्रिकेट संस्था ने गुरूवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ऐसी भी कुछ चर्चा हो रही है कि एक मैच (28 मार्च को होने वाले अंतिम मैच) को शायद मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है ताकि मेहमान टीम को मुंबई से ब्रिटेन प्रस्थान के लिये सुचारू सुविधा मुहैया की जा सके लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसले का इंतजार है। ’’

इस बीच संघ के अध्यक्ष विकास ककाटकर ने कहा कि एमसीए मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिये तैयार है।

दिन रात्रि मैच 23 मार्च, 26 मार्च और 28 मार्च को गाहुंजे में स्टेडियम में खेले जाने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app