धोनी की 'अनसुनी' कहानी लेकर आ रहा है हॉटस्टार, ट्रेलर में कहते दिखे, 'मैच फिक्सिंग में नाम तो मेरा भी उछला था'

Roar of the Lion: एमएस धोनी की हॉटस्टार पर आने वाले डॉक्यू-ड्रामा 'द रोर ऑफ द लायन' का ट्रेलर जारी हो गया है, इसका प्रसारण 20 मार्च से होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2019 2:59 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी के बारे में शायद ही ऐसा कुछ हो जो फैंस न जानते हों लेकिन हॉटस्टार इस स्टार क्रिकेटर की एक अनुसनी कहानी पर आधारित 'रोर ऑफ द लायन' नाम से एक डॉक्यू ड्रामा लेकर आ रहा है, जो 20 मार्च 2019 से प्रसारित होगा। 

पिछले हफ्ते धोनी की इस कहानी का टीजर जारी करने के बाद अब हॉट स्टार ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। टीजर में जहां धोनी कहते हुए सुनाई दिए थे, 'एक कहानी है, जो आपने अब तक नहीं सुनी, ये कहानी है जिद की।' 

धोनी की हॉटस्टार पर खास कहानी का ट्रेलर जारी

वहीं ट्रेलर में धोनी उनके करियर के उस दौर की बात कर रहे हैं, जब भारतीय क्रिकेट 'मैच फिक्सिंग' के विवादों से गुजर रहा था। धोनी ट्रेलर में कहते हैं, 'मेरे लिए सबसे बड़ा अपराध मर्डर नहीं बल्कि मैच फिक्सिंग होगा।' वह कहते हैं, 'इसमें टीम शामिल थी, नाम तो मेरा भी उछला था। 

वह कहते हैं, 'काफी मुश्किल दौर थे हमारे लिए, फैंस को लगा कि सजा कड़ी थी। वापसी करना मुश्किल था।' 'लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, 'जो चीज आपको मारती नहीं, आपको और मजबूत बनाती है।'

देखें हॉटस्टार पर धोनी के आने वाले डॉक्यू ड्रामा का ट्रेलर

2018 में वनडे में एक भी अर्धशतक न जड़ पाने वाले एमएस धोनी ने 2019 में शानदार वापसी की है। वह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों में तीन अर्धशतक जड़ते हुए मैन ऑफ सीरीज रहे थे। 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के पहले मैच में भी धोनी ने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। हालांकि पांच वनडे मैचों की इस सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए धोनी का आराम दिया गया है। 

अपनी कप्तानी में भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले 37 वर्षीय एमएस धोनी के लिए वर्ल्ड 2019 एक बड़ी चुनौती होगा। धोनी की नजरें इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर के शानदार समापन पर होंगी।  

टॅग्स :एमएस धोनीमैच फिक्सिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या