धोनी के संन्यास की अटकलों पर बचपन के कोच ने दी राय, बताया माही को कब लेना चाहिए 'संन्यास'

MS Dhoni: एमएस धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने इस स्टार खिलाड़ी के संन्यास को लेकर जारी अटकलों पर अपनी राय देते हुए बताया है कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 18, 2019 10:17 IST

Open in App

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से ही एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। 

इस स्टार खिलाड़ी के संन्यास को लेकर जारी अटकलों के बीच रांची के उनके बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान 2020 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। 

बचपन के कोच ने दी धोनी के संन्यास पर राय

धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मेरा मानना है कि माही को टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहिए। वनडे क्रिकेट में बहुत ज्यादा दबाव होता है, जिसमें 50 ओवर की विकेटकीपिंग और फिर बैटिंग करनी होती है। ये शरीर के लिए बहुत मुश्किल होता है। इसके बाद गेंदबाजों और फील्डर्स की मदद का अतिरिक्त दबाव भी होता है। इसलिए वह हमेशा व्यस्त रहते हैं। वहीं टी20 क्रिकेट कहीं ज्यादा छोटा और सीधा है।'  

बनर्जी ने कहा, 'धोनी का वर्तमान फिटनेस लेवल दिखाता है कि वह खेल का छोटा फॉर्मेट खेलने के लिए पर्याप्त फिट हैं। मेरे हिसाब से वह अगला टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं और उसके बाद अपने भविष्य पर फैसला ले सकते हैं।' 

अब तक इस मामले पर न तो धोनी और न ही बीसीसीआई की तरफ से कोई फैसला आया है। लेकिन बनर्जी का मानना है कि इस मामले पर जल्द निर्णय लिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'आखिरकार यह फैसला बीसीसीआई के साथ सलाह के बाद धोनी द्वारा लिया जाना है। इन दोनों के बीच एक सफल बातचीत की जरूरत है और ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ये बात अप्रिय न बने। उनका जाना अरुचिकर न बने।'

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान लगातार धोनी के प्रदर्शन की समीक्षा होती रही और कुछ मैचों में धीमी बैटिंग के लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई। वर्ल्ड कप के आठ मैचों में उन्होंने 273 रन बनाए, जो भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा हैं। हार्दिक पंड्या (226) और ऋषभ पंत (116) ने उनसे कम रन बनाए।

लेकिन जैसे-जैसा टूर्नामेंट अंत की ओर बढ़ा इस बात की अटकलें लगने लगीं कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से धोनी के संन्यास को लेकर कई विरोधाभासी रिपोर्ट्स सामने आईं।

कुछ लोगों का मानना है कि धोनी अब टीम इंडिया में चयन के लिए स्वत: विकल्प नहीं हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड के बाद ही संन्यास लेंगे।

टॅग्स :एमएस धोनीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या