ट्विटर ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ब्लू टिक हटाया, सोशल मीडिया का बेहद कम इस्तेमाल करते हैं कैप्टन कूल

ट्विटर ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है । दरअसल धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव भी नहीं रहते हैं । उन्होंने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट अप्रैल में की थी ।

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 7, 2021 09:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देट्विटर ने एसएस धोनी का ब्लू टिक हटाया सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं कैप्टन कूल सितंबर में यूएई में होने वाले मैच में भिड़ेंगे सीएसके और मुंबई इंडियंस

दिल्ली : माइक्रो-ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने शुक्रवार को भारत के विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी के आधिकारिक अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया । दरअसल ट्विटर ये ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट पर ही लगाता है ।  इसके अलावा धोनी सोशल मीडिया का भी बहुत कम इस्तेमाल करते हैं । फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स होने के बावजूद तुम शायद ही कुछ पोस्ट करते हैं।

सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं धोनी 

भारतीय पूर्व कप्तान की ट्विटर पर 8.2 मिलियन, फेसबुक पर 26 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम पर 34.5 मिलीयन फॉलोअर्स हैं लेकिन धोनी अन्य खिलाड़ियों और चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथियों के विपरीत शायद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं । यही वजह है कि ट्विटर से उनका ब्लू टिक हटा दिया गया । धोनी और उनकी बेटी जीवा से जुड़े ज्यादातर पोस्ट फैंस के साथ उनकी पत्नी साक्षी शेयर करती रहती हैं । धोनी अक्सर अपने फुरसत के समय में अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं । 

आपको बता दें कि धोनी ने आखिरी ट्वीट इस साल 8 जनवरी को किया था और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था । फेसबुक पर भी कैप्टन कूल आखिरी बार 30 अप्रैल को एक्टिव थे । 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं और सितंबर में यूएई में होने वाले आईपीएल में फिर से फॉर्म में नजर आएंगे । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने कोरोना के कारण आईपीएल के बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है । 27 दिनों की अवधि में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2021 को फिर से शुरू करने के लिए मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को सीएसके के साथ भिड़ेगी ।लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा । 

टॅग्स :एमएस धोनीट्विटरआईपीएल 2021
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या