ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ की बादशाहत को खतरा, विराट कोहली जल्द छीन सकते हैं नंबर-1 का ताज

MRF Tyres ICC Test Player Rankings: बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाये। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने कैरियर के सर्वोच्च अंक हासिल किये। 

By भाषा | Updated: November 26, 2019 15:12 IST

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक जमाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार शीर्ष दस में आ गए। 

कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं, जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये। उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है। इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले अग्रवाल एक पायदान चढकर दसवें स्थान पर पहुंच गए। शीर्ष दस में वह चौथे भारतीय हैं। चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी तीन पायदान चढकर शीर्ष दस में पहुंच गए। 

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाये। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने कैरियर के सर्वोच्च अंक हासिल किये। 

ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं। स्पिनर आर अश्विन 772 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं। वहीं फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या