‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल’ भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

By भाषा | Published: November 2, 2020 02:11 PM2020-11-02T14:11:24+5:302020-11-02T14:11:24+5:30

'MPL Sports Apparel' new dress sponsor of Indian cricket team | ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल’ भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल’ भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक

googleNewsNext

नयी दिल्ली, दो नवंबर फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज’ को अगले तीन साल के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिये एमपीएल के साथ करार किया है। वह नाइकी की जगह लेगा।

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है। हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी।’’

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई को सामान की बिक्री से रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ’’एमपीएल ने एक वस्त्र निर्माता कंपनी स्थापित की है। वे सामान के अनुबंध के लिये भी भुगतान करेंगे। यह करार नवंबर 2023 तक के लिये है। ’’

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिये उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिये तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था।’’

एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ा हुआ है।

Open in app