भारतीय क्रिकेट वेदा कृष्णामूर्ति की मां का निधन

By भाषा | Updated: April 24, 2021 21:59 IST2021-04-24T21:59:36+5:302021-04-24T21:59:36+5:30

Mother of Indian cricket Veda Krishnamurthy dies | भारतीय क्रिकेट वेदा कृष्णामूर्ति की मां का निधन

भारतीय क्रिकेट वेदा कृष्णामूर्ति की मां का निधन

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य वेदा कृष्णामूर्ति की मां चेलुवम्बदा देवी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया।

बेंगलुरू की इस क्रिकेटर ने शनिवार को ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी दी।

भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली इस क्रिकेटर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं। आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है। आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये। मैं जांच में नेगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें। इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app