श्रीलंका पहुंचने पर मोईन अली कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:26 IST2021-01-04T20:26:06+5:302021-01-04T20:26:06+5:30

Moin Ali Kovid on reaching Sri Lanka -19 positive in investigation | श्रीलंका पहुंचने पर मोईन अली कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

श्रीलंका पहुंचने पर मोईन अली कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

हम्बनटोटा (श्रीलंका) , चार जनवरी इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली टीम के साथ श्रीलंका आगमन पर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और वह अब 10 दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स (ईसीबी) क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह जनकारी दी।

टीम के एक अन्य हरफनमौला क्रिस वोक्स संभवता: उनके करीबी संपर्क में रहे हैं। वह भी पृथकवास में रहेंगे और उन्हें फिर से जांच से गुजरना होगा।

ईसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि कर सकता है मोईन अली कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं।’’

बोर्डने बताया, ‘‘ क्रिस वोक्स संभावत: उनके निकट संपर्क में रहे हैं। वह भी पृथकवास पर रहेंगे और उनकी फिर से जांच होगी।’’

पिछले सप्ताह इंग्लैंड से रवाना होते समय जांच में अली टीम के पूरे दल के साथ नेगेटिव रहे थे । रविवार को यहां हम्बनटोटा हवाई अड्डे पर लिया गया उनका नमूना पॉजिटिव आया है।

श्रीलंका सरकार के पृथकवास नियमों के तहत 33 साल का यह खिलाड़ी अब 10 दिनों तक खुद को दूसरों से अलग रखेगा।

इंग्लैंड के दल को मंगलवार को जांच के एक और दौर से गुजरना होगा।

ईसीबी ने कहा, ‘‘ दौरे पर गये दल का मंगलवार सुबह दूसरी बार पीसीआर परीक्षण किया जाएगा। अभी के कार्यक्रम के मुताबिक टीम बुधवार को पहली बार अभ्यास करेगी।

इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 14 से 18 जनवरी और 22 से 26 जनवरी तक दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है जिसे पिछले साल मार्च में खेला जाना था। कोविड-19 महामारी के कारण तब टीम को कोलंबो में अभ्यास मैच खेलने के बाद वापस लौटना पड़ा था।

कोविड-19 महामारी के दौर में दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड का यह दूसरा विदेशी दौरा है। इस दौरे के बाद टीम भारत आयेगी जहां उसे टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भाग लेना है। भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज पांच फरवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app