भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के ‘‘क्षणिक’’ नजारे के गवाह बने मोदी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:46 IST2021-02-14T17:46:43+5:302021-02-14T17:46:43+5:30

Modi becomes witness to the "momentary" view of the India-England test match | भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के ‘‘क्षणिक’’ नजारे के गवाह बने मोदी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के ‘‘क्षणिक’’ नजारे के गवाह बने मोदी

चेन्नई, 14 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को काफी ऊंचाई से चेन्नई में भारत और इंग्लैड के बीच जारी टेस्ट क्रिकेट मैच का क्षणिक नजारा देखा।

मोदी विभिन्न सरकारी योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के चलते शहर में थे।

प्रधानमंत्री ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और कहा कि वह दोनों टीमों के बीच जारी मैच के ‘‘क्षणिक’’ नजारे के गवाह बने।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई में एक रोचक टेस्ट मैच के क्षणिक नजारे को कैद किया।।’’

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बनाये।

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर आउट करके 195 रन की बढ़त हासिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app