जिम करते हुए मिचेल जॉनसन के सिर में लगी चोट, लगाने पड़े 16 टांके

मिचेल जॉनसन अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल-2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 13, 2018 17:48 IST

Open in App

मेलबर्न, 13 मार्च: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को जिम में कसरत करते हुए सिर में चोट लग गई है। जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार 36 वर्षीय इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कसरते हुए सिर के ऊपरी हिस्सा में चोट लगी और खून निकलने लगा। इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जॉनसन के सिर में 16 टांके लगाए गए हैं। इस दौरान जॉनसन ने बिस्तर पर लेटे हुए और इलाज के कई फोटो शेयर किए। आखिरी तस्वीर में जॉनसन मुस्कुराते नजर आएं और लिखा, 'अगर आप खून और कट को देखना पसंद नहीं करते तो इन तस्वीरों को मत देखिए। मैं ठीक हूं।' (और पढ़ें- बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे, ये है बड़ी वजह)

बता दें कि मिचेल जॉनसन अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल-2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा हैं। केकेआर ने उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि जॉनसन कब तक पूरी तरह से फिट हो सकेंगे। 

जॉनसन ने अपने करियर में अब तक 73 टेस्ट और 153 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही उन्होंने 30 टी20 मैच भी खेले हैं। आईपीएल-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में संभव है कि वह शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल-11 का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। केकेआर की टीम अपना पहला मैच 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को खिलाफ खेलेगी। (और पढ़ें- आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स: सुपर सिक्स में पहुंची ये 6 टीमें, जानिए इन मैचों का पूरा कार्यक्रम)

टॅग्स :आईपीएल 2018कोलकाता नाईट राइडर्सऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या